Blog

पितृमोक्ष अमावस्या 30 सितम्बर 2016

आने वाला है वर्ष का सबसे बढ़ा दिन उन लोगो के लिए जिनको अपने पितरो का अभी तक श्राद्ध नही किया या जिनको नहीं पता के कब था उनके पितरो का श्राद्ध। पितृमोक्ष अमावस्या 30 सितम्बर 2016 को दिन शुक्रवार।

इस दिन जितना हो सके अपने पितरो के नाम का दान करे। गरीबो को भोजन कराये। ब्राह्मण को घर बुला कर पूजा पाठ और हवन कराये और अपने पितरो से अपने और अपनी पूरे परिवार की खुशहाली की कामना करे। अपने पितरो को यथा शक्ति उनकी मनपसंद चीजो का दान करे।

इस के इलावा भी आप अगर चाहते है के आपके घर में सुख समृद्धि आये| घर का वातावरण सकारात्मक रहे तो करे ये उपाय पितृमोक्ष अमावस्या पर।

  • पितरो का नाम ले के किसी भी गरीब प्राणी को दूध का दान करे क्योंकि ये दिन पितरो के लिए खास है।
  • ब्राह्मण को भोजन कराये। किसी भी मंदिर जाकर झाड़ू और अनाज का दान करे।
  • अपने शनि, राहु और केतु के दोषो को दूर करने के लिए पिपल पर जल चराये और सात परिक्रमा भी करे।
  • किसी भी शिवालय मे जाकर शिवलिंग पर दूध , जल और काले तिल चढ़ाए। शिव भगवान की कृपा होगी।
  • अमावस्या के दिन शनि भगवान को तेल अर्पित करे और साथ ही काले तिल, काला कपड़ा, काली उड़द और लोहे का दान करे।
  • एक ध्वज भगवन विष्णु के मंदिर में लगवाए। इससे भगवान विष्णु की तो कृपा होगी ही साथ मे माता लक्ष्मी की भी कृपा आप पर होगी।
  • अगर आप बुरी नजर का असर खत्म करना चाहते है तो ये उपाय करे। एक नींबू ले और उसके चार टुकड़े करे। किसी भी चौराहे पर जा कर चारो दिशाओ मे एक एक टुकड़ा फेंक दे।
  • किसी भी तालाब पे जाकर मछलियो को गेहूँ के आटे की गोलिया बना कर उन्हें खिलाये।
  • इस दिन हनुमान पाठ करे और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए ।
  • इस दिन गुस्सा ना करे। घर मे व्यर्थ का क्लेश न करे । जितना हो सके घर का वातावरण खुशनुमा रखे। किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य ना करे।

पितृमोक्ष अमावस्या पर अगर और अधिक जानकारी की इच्छा रखते हमारे Vashikaran Specialist Baba से बात कर सकते है और पूरे इस विषय पर जानकरी प्राप्त कर सकते है।

Comments: